Thursday 29 July 2010

सप्तक

मेरे जीवन में एक बड़ा विस्फोट था
बेटी का मेरे जीवन में आना
और उससे भी बड़ा
उसके काफी अरसे बाद
मां-बाबूजी की जीवन में वापसी

इस प्रकार खत्म होने लगा
मेरे जीवन और कविताओं का इकहरापन

बेटी व मां-बाप के बीच
बंधी है एक ऐसी महीन डोर
जिससे उड़ रही है मेरे जीवन की पतंग
बह रही हवा एक दिशा से आकर मुझसे होती हुई निकल जाती है दूसरी ओर
मैं एक माध्यम भर हूं
कर रहा हूं एक की आंच का
दूसरे तक हस्तांतरण
एक की भाषा का अनुवाद दूसरी में
जीवन के दो सिरे हैं
इन्हीं दोनों के बीच है
मेरे जीवन का सप्तक
सा से सा के बीच।

1 comment:

  1. आपकी रचना पढ़ कर मन गदगद हो गया।
    अति प्रभावकारी अभिव्यक्ति ! सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete